संभल, मई 26 -- सांकरा गंगा घाट पर रविवार को डूबे युवक का शव सोमवार को तीन किलोमीटर दूर उतराता मिला। युवक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन ने किसी पुलिस कार्रवाई के शव घर ले गए। अलीगढ़ के गांव लालगढ़ी हसौना जगमोहनपुर गांव के लोग रविवार को सांकरा गंगा घाट पर कलश विर्सजन करने आए थे। कलश विसर्जन के उपरांत सभी लोग गंगा में स्नान करने लगे। इसी दौरान उमेश कुमार एवं जय प्रकाश डूबने लगे। उमेश कुमार किसी तरह किनारे आ गया और लोगों ने धोती डालकर उसे पड़ लिया और बाहर निकाल लिया था, लेकिन जयप्रकाश गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया था। सूचना मिलने पर जुनावई अलीगढ़ जनपक के दादों थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और सर्च अभियान चला दिया था। देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह में परिवार के लोग गंगा घाट पहुंच गए और युवक की तलाश...