प्रयागराज, जून 15 -- संगम के रामघाट पर शुक्रवार को स्नान के दौरान डूबे बालक का शव रविवार सुबह जल पुलिस ने बरामद किया। करेली के जीटीबी नगर निवासी 10 वर्षीय गोलू गुप्ता पुत्र राज कुमार गुप्ता शुक्रवार की शाम गंगा में डूब गया था। 48 घंटे बाद गोताखोरों को शव छतनाग के नागेश्वर घाट पर मिला। जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मचा रहा। जानकारी के मुताबिक गोलू के दो भाई संगम के रामघाट पर चाय की दुकान चलाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...