भागलपुर, सितम्बर 9 -- भादो पूर्णिमा के अवसर पर रविवार की सुबह नवटोलिया काली मंदिर गंगाघाट में स्नान करने गईं दो बहनें डूब गई थी। सोमवार को नवटोलिया निवासी बाबूल झा की दोनों पुत्रियों, मौसम कुमारी (15) और परी कुमारी (07) के शव गंगा नदी किनारे से बरामद किए गए। शव मिलने की सूचना भवानीपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू पासवान ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को दाह-संस्कार के लिए सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...