भागलपुर, सितम्बर 28 -- रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला तीनटंगा के कटाव स्थल पर पैर फिसलने से इंटर की छात्रा काजल कुमारी, पति अमरेश मंडल शुक्रवार को डूब गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा 24 घंटे के अथक प्रयास के बाद शव को गंगा धार से बरामद किया गया। रंगरा थानाध्यक्ष विश्वबंधु पुलिस बलों के साथ शव खोजने में सहयोग कर रहे थे। शव बरामद होने के बाद पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पंचायत के मुखिया गणेश मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार रजक, विनोद मंडल सहित ग्रामीण भी शव को खोजने में लगातार जुटे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...