वाराणसी, जून 12 -- वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के त्रिपुरा भैरवी घाट के सामने गुरुवार दोपहर में एक युवक गंगा में डूब गया। बिहार के मुजफ्फरपुर के हनुमंत नगर बालू घाट निवासी 22 वर्षीय रिपुंजय ओझा, सत्यम सिंह वाराणसी घूमने आए थे। दोनों त्रिपुरा भैरवी घाट पर पहुंचे और गंगा स्नान करने लगे। तैरने नहीं आने से वे डूबने लगे। आसपास के मल्लाहों ने सत्यम को बचा लिया लेकिन रिपुंजय डूब गया। सूचना पर दशाश्वमेध पुलिस पहुंची। एनडीआरएफ तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...