वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर इकाई और मीरा फाउंडेशन की ओर से रविवार को राजघाट से प्रहलाद घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों को निषादराज घाट पर गहरे पानी से सावधान करने के लिए लगाया गया चेतावनी बोर्ड जल में डूबा दिखा। उन्होंने उसे निकालकर घाट किनारे रख दिया। मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने क्रमशः राजघाट, रानी घाट, पंचाग्नि घाट, निषादराज घाट, प्रहलाद घाट पर श्रमदान किया। श्रमदान करने वालों में जय विश्वकर्मा, अजय कन्नौजिया, दीपशिखा, प्रीतम शर्मा, दिवाकर प्रसाद, सचिन महतो, अतींद्र त्रिपाठी, राघव वशिष्ट, सिद्धार्थ आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...