वाराणसी, जून 21 -- वाराणसी। रामनगर और कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा में नहाते समय दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। चंदौली के चौरहट निवासी 18 वर्षीय महताब खान सुबह पास के गांव बखरा में जिम गया था। वहीं से तीन दोस्तों संग डोमरी में गंगा स्नान करने चला गया। नहाते वक्त वह गंगा में डूब गया। रामनगर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव निकाला। उधर, कोतवाली थाना क्षेत्र के रामघाट पर निर्माणाधीन होटल में काम कर रहे तीन मजदूर गंगा नहाने गये थे। इस दौरान तीनों डूबने लगे। लोगों ने दो युवकों को तो बचा लिया। जबकि देवरिया के आमारी निवासी 32 वर्षीय विनय यादव डूब गया। एनडीआरएफ की टीम ने शव निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...