मिर्जापुर, जुलाई 26 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चेहरा गांव में शुक्रवार की दोपहर में गंगा में डूबने से चरवाहे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के सुमतिया पाली गाँव निवासी 65 वर्षीय रामआसरे बिंद प्रतिदिन की तरह सुबह मवेशियों को लेकर हरा चारा खिलाने गंगा की तराई में गए थे। दोपहर दो बजे तक वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए। अनहोनी की आशंका होने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरु की। इसी बीच चेहरा गाँव निवासी एक अन्य चरवाहे बुद्धू यादव ने रामआसरे बिंद के परिजनों को उनके डूबने की सूचना दी। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद चेहरा गाँव के सामने घाट पर गहरे पानी में रामआसरे का शव बरामद हुआ। इस संबंध में थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि चरवाहे की डूबने से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा...