पटना, मई 2 -- पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित एनआईटी घाट पर गंगा में डूबने से शुभम कुमार (12) की मौत हो गई। लंगर टोली निवासी शुभम सातवीं कक्षा का छात्र था। वह दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह नदी में डूब गया। बाद में एसडीआरएफ के गोताखारों ने छात्र का शव बरामद किया। थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लंगर टोली निवासी संतोष प्रसाद मेस चलाते हैं। उनका छोटा बेटा शुभम कुमार शुक्रवार की शाम करीब चार बजे अपने तीन दोस्तों के साथ एनआईटी घाट पर गंगा में नहाने गया था। नहाने के क्रम में छात्र गहरे पानी में चले जाने से गंगा में डूब गया, जबकि उसके साथी किसी तरह बाहर निकल आए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शाम को गंगा से छात्र के शव बरामद किया। घटना के बाद से ही छात्र के घर पर ...