हापुड़, अगस्त 14 -- ब्रजघाट में गंगा स्नान करने पहुंचे गाजियाबाद निवासी युवक की जान नाविकों की सूझबूझ से बच गई। गुरुवार को गाजियाबाद से आया राहुल स्नान करते-करते अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, तो पास में मौजूद नाविक तुरंत नाव लेकर उसकी ओर दौड़े। नाविकों ने तेजी से पानी में उतरकर राहुल को पकड़ लिया और किनारे ले आए। पानी में काफी देर तक मशक्कत करने के कारण राहुल की हालत बिगड़ गई थी, जिसे प्राथमिक उपचार देकर संभाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसके परिजनों को फोन कर मौके पर बुला लिया। स्थानीय लोगों ने नाविकों के साहस और तत्परता की सराहना की। उनका कहना था कि समय रहते मदद न मिलती तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। चौकी प्रभारी इंद्रकात यादव ने नाविकों के कार्य को सरहाना की और गंगा में स्ना...