प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 22 -- कुंडा, संवाददाता। शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा पर घट स्थापना कर मां की पूजा-अर्चना के पहले श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे। गंगा में डुबकी लगाकर देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद घरों में घट स्थापना कर नवरात्र की पूजा शुरू की। इस बार शारदीय नवरात्र 10 दिनों की है। सोमवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने को मानिकपुर, कालाकांकर, करेंटी, हौदेश्वरनाथ, नौबस्ता, जहानाबाद घाटों पर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर मां का पूजन अर्चन किया और कलश में जल भरा। मानिकपुर में सिद्धपीठ मां ज्वालादेवी मंदिर में मां के शैल पुत्री स्वरूप का पूजन किया। हौदेश्वरनाथ में श्रद्धालुओं में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। घरों और गांवों में सजाए गए दुर्गा पूजा पंडालों पर कलश स्थापना कर 10 दिवसीय...