बदायूं, नवम्बर 7 -- ककोड़ाधाम, संवाददाता। मिनीकुंभ मेला ककोड़ा कार्तिक पूर्णिमा के बाद भी गुलजार है। गंगा तट पर श्रद्धालुओं से लेकर साधुसंतों का कल्पवास जारी रहा। मेला में श्रद्धालुओं ने पड़वा पर्व मनाया। पडवा के दिन भी श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की गई है। वहीं सुबह से शाम तक गंगा तट पर गंगा मइया का जयघोष किया गया है। इसके बाद खिचड़ा का भोग लगाया गया है। रात को आरती की गई और गंगा तट से लेकर पूरा मेला लाइटों से जगमग नजर आया है। साधुसंतों की आराधना, भक्तों का सैलाब और आस्था के साथ श्रद्धा देखने को मिली है। गुरुवार को भी मिनीकुंभ मेला ककोड़ा गुलजार रहा और आस्था का ज्वार दिखाई दिया है। दिनभर मेला में कोई अपने निजी वाहन कार, मैटाडोर, टैंपो, ट्रैक्टर ट्राली, मोटर साइकिलों और किलोमीटरों की पैदल यात्रा कर मेला ककोड़ा के गंगा तट प...