हरिद्वार, जून 11 -- गंगा का घटता जलस्तर अब जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है। श्यामपुर क्षेत्र के आर्यनगर गांव के पास मंगलवार को गंगा में हजारों मछलियां मृत और तड़पती हुई नजर आईं। ग्रामीणों के अनुसार, जल प्रवाह लगभग थम चुका है और ऑक्सीजन की कमी से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इस बीच मछलियों की तड़पती हालत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पत्थरों के बीच सूखते पानी में मछलियां छटपटा रही हैं। इसको लेकर लोगों में गहरी चिंता देखी जा रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कांगड़ी, श्यामपुर और सजनपुर पीली में बी जलजीव और वन्यजीव गर्मी और सूखे से बेहाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...