गाजीपुर, जून 11 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के जमानियां-धरम्मरपुर सेतु पर बुधवार की सुबह करीब 10 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक किशोरी गंगा में छलांग लगाने की कोशिश कर रही थी। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी को पकड़ लिया और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को कोतवाली ले आई और परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। प्रभारी कोतवाल अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि घरेलू विवाद में किशोरी कूदने जा रही थी। समझाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...