गाजीपुर, मई 29 -- गाजीपुर (सैदपुर)। नगर के रंगमहल घाट पर बुधवार को एक युवक ने गंगा में कूदकर अपनी जान दे दी। काफी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया जा सका। गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। नगर स्थित रंगमहल घाट पर बुधवार को एक युवक गंगा घाट पर पहुंचा और नदी के अंदर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते वह दौड़ते हुए काफी अंदर गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया। ये देखकर लोगों ने शोर मचाया और उसे पकड़ने को भागे लेकिन अंधेरा होने के कारण नदी में कोई नहीं कूदा। इधर, सूचना पाकर रात में ही पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया। उसकी शिनाख्त वार्ड 2 अम्बेडकर नगर निवासी 20 वर्षीय पवन कुमार पुत्र आलोक राम के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता मजदूरी करके परिवार ...