वाराणसी, जून 21 -- वाराणसी। गंगा की अविरलता-निर्मलता और घाट किनारे स्वच्छता के संकल्प को साकार करने के लिए नमामि गंगे की टीम ने विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट के सामने जलयोग किया। गंगा में जलयोग के दौरान प्राणायाम, वृक्षासन, ताड़ासन, अनुलोम-विलोम, गरुड़ासन, सूर्य नमस्कार आदि करके जल संरक्षण एवं विश्वकल्याण की कामना की। इस दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, पुष्पलता वर्मा, सतीश मोर्या, शुभम अग्रहरी, सोनाली भारद्वाज, प्रदीप जायसवाल, चंद्रप्रकाश, अजय कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...