बुलंदशहर, सितम्बर 5 -- बिजनौर बैराज से गंगा में छोड़ा जा रहा अतिरिक्त पानी से गंगा तटीय क्षेत्र जलमग्न है, गंगा में उफ़नती लहरों से हो रहा कटाव से गांव भेरिया व कस्बे का ट्रीटमेंट प्लांट को खतरा बना हुआ है। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश से गंगा की जल स्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है, खादर क्षेत्र के गांव अहार, मारकपुर, कल्याणपुर, हसनपुर, सिरोरा, तोरई, बच्चीखेड़ा, रूढ, भैरिया तथा अनूपशहर के जंगल जल मग्न हैं। बाढ़ से खादर क्षेत्र में खड़ी हजारों बीघा फसल जलमग्न है, जिससे पशुपालकों को चारे की समस्या पैदा हो गया है, नगर के मोहल्ला गंगाद्वार में लाल महादेव घाट से मुख्य सड़क पर लगभग 70 फिट अंदर बाढ़ का पानी बह रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंगा की उफ़नती लहर ऊंची ढायों से टकराकर कटाव कर रही है, जिससे गा...