बिजनौर, सितम्बर 16 -- बिजनौर। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। तेज उफान के चलते रावली की साइड से तटबंध पर कटान का दबाव बढ़ गया है। सोमवार को तटबंध पर तीन अलग-अलग स्थानों पर तेज कटान देखने को मिला। कटान रोकने के लिए लगाए गए बल्लियां भी तेज बहाव की भेंट चढ़ गईं। हालात को देखते हुए सिंचाई विभाग ने कटान रोकने के लिए भरसक प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गंगा का पानी लगातार दबाव बना रहा है। हर घंटे हालात बदल रहे है। अगर कटान नहीं रुका तो तटबंध टूटने का खतरा बढ़ सकता है। गांव आलमपुर नीला निवासी किसान साहब सिंह, कोहली फार्म निवासी हरजीत सिंह, संजीव व धर्मवीर ने बताया कि तटबंध कटान को रोकने के लिए तमाम जतन किए जा रहे हैं। गंगा की तेज लहरों के सामने सब बेअसर साबित हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक सिंचाई विभाग ने तटबंध को बचाने के ...