बिजनौर, अगस्त 6 -- जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पल पल गंगा की स्थिति बदल रही है। खतरे के निशान के करीब पानी बह रहा है। गंगा को लेकर सिंचाई विभाग और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। गंगा का प्रवाह इस समय 2,33, 644 क्यूसेक तक पहुंच गया है। बिजनौर में गंगा बैराज पर मंगलवार को जलस्तर तेजी से बढ़ा और यह खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। मंगलवार दोपहर बैराज का अपस्ट्रीम जलस्तर 221.500 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो अधिकतम तय सीमा है। वहीं डाउनस्ट्रीम जलस्तर 220.20 मीटर मापा गया, जबकि इसका खतरे का स्तर 220.000 मीटर निर्धारित है। बैराज से गुजरने वाला जलप्रवाह भी चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है। अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम दोनों स्थानों पर 2,33,644 क...