बुलंदशहर, अगस्त 7 -- पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश से उफान ले रही गंगा में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को सुबह से ही जलस्तर बढ़ने का क्रम जारी रहा। हरिद्वार और बिजनौर बैराज से दोपहर में 3 लाख क्यूसेक प्रति सेकंड की निकासी से नरौरा में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पार कर जाने की पूरी संभावना है। फिलहाल मीडियम फ्लड स्टार पर बह रही है। नरौरा स्थित बैराज के एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि सुबह की रीडिंग में गंगा का जलस्तर 1 लाख 15 हजार 180 क्यूसेक प्रति सेकंड के बहाव पर था। जो दोपहर में बढ़कर 1 लाख 34 हजार 584 क्यूसेक पहुंच गया। 2 लाख 50 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड के बहाव होने पर गंगा खतरे के निशान तक पहुंचती है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। गंगा किनारों के समस्त ब...