वाराणसी, सितम्बर 12 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। करीब 24 घंटे स्थिर रहने के बाद गुरुवार दोपहर से गंगा के जलस्तर में आधा सेमी प्रतिघंटे का घटाव शुरू हो गया। जलस्तर स्थिर होने पर तटवर्ती इलाकों के लोग दोबारा बढ़ाव की आशंका से भयभीत थे। घटाव शुरू होने की जानकारी पर उन्होंने राहत की सांस ली। राजघाट गेज पर रात आठ बजे बहाव 70.80 मीटर पर था। यहां चेतावनी बिंदु 70.262 और खतरा निशान 71.262 मीटर पर है। इससे पहले दिन जलस्थिर रहने से मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर शव यात्रियों की दुश्वारियां बरकरार रहीं। मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार के लिए शवों का नावों से लेकर जाना पड़ा, जबकि हरिश्चंद्र घाट पर गलियों में शवदाह हुआ। दशाश्वमेध, शीतला, राजेंद्र प्रसाद सहित आसपास के घाटों पर तर्पण करने के लिए सड़कों और गलियों में बैठना पड़ा रहा है। संख्या दिन ब दिन बढ...