मेरठ, दिसम्बर 14 -- हस्तिनापुर। थाना क्षेत्र गांव सिरजेपुर के समीप गंगा में एक अज्ञात शव पड़ा मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी। थाने के उपनिरीक्षक निर्दोष कुमार ने बताया कि सिरजेपुर गांव के एक व्यक्ति द्वारा उन्हें सूचना दी थी कि गंगा में एक शव सड़ी गली अवस्था में बहता हुआ आ रहा है जो गांव के पास आकर रुक गया है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। परंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी। थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी ने बताया कि शव अज्ञात व्यक्ति का था और करीब दस से 15 दिन पुराना था। जो कंकाल अवस्था में था जिसका पंचनामा भरकर अज्ञात में पोस्टमार्टम कराया गया। आसपास के क्षेत्र में भी पहचान कराई गई परंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्ता...