साहिबगंज, सितम्बर 16 -- साहिबगंज। गंगा मिशन (कोलकाता)की ओर से आयोजित गंगा हरित अभियान के तहत रविवार को जहवार नवोदय विद्यालय परिसर में 51 फलदार पौधे लगाए गए।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ प्रबल गर्ग ,मु्र,यालय डीएसपी विजय कुशवाहा व जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अमोद कुमार सिंह मौजूद थे। अतिथियों ने आम,कटहल सपाटु, आंवला, अमरूद के पौधे विद्यालय परिसर लगाये। गंगा मिशन के सदस्य सुरेश निर्मल ने कहा कि गंगा मिशन की ओर से नवोदय विद्यालय परिसर में एक वाटर कूलर मशीन दिया गया है । कार्यक्रम में चंदेशेखर प्रसाद सिंहा, ललित स्वदेशी, डॉ. रंजीत सिंह , जगदीश नसरिया ,नवीन भगत ,अशोक सराफ, राजेश अग्रवाल, मोहित बेगराज , ऋषभ खुडानिया, राजेश गुप्ता, भगवती पांडेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...