बदायूं, जून 26 -- बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कछला के भागीरथ गंगाघाट पर महाआरती कराकर गंगा मां का आशीर्वाद लिया। आरती से पूर्व वृद्धाश्रम और कुष्ठ आश्रम में भोजन कराया। इस अवसर उन्होंने कहा कि गंगा आरती अनवरत चलती रहेगी। महाआरती को और भव्य बनाया जायेगा। गंगा मईया सभी को आशीर्वाद देती रहें। जिससे बदायूं में खुशहाली रहे। बुधवार को बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने कहा गंगा आरती को भव्य और दिव्य बनाने के लिए वह अपने स्तर प्रयासरत हैं। कछला गंगाघाट बहुत जल्द हरिद्वार जैसा दिखने लगेगा। गंगाघाट के विकास और सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव शासन से स्वीकृत हो चुका है। शीघ्र ही धन आवंटन होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। महाआरती के बाद ीांडरा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, सदर विधायक महे...