बिजनौर, जनवरी 2 -- शहर कोतवाली के गंगा बैराज पुल पर शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने अचानक गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिससे आसपास भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की पहचान अंजुम (35 वर्ष) पत्नी गुलजार, निवासी सहसपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ के रूप में हुई। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक महिला ने गंगा बैराज के गेट नंबर पांच से गंगा में छलांग लगा दी। महिला के नदी में कूदते ही वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस एंव गोताखोर नाव लेकर मौके पर पहुंचे। काफी प्रयासों के बाद महिला को नदी से बाहर निकाल लिया गया। इस ...