बिजनौर, मई 29 -- दोस्तों के साथ गंगा बैराज घूमने गया युवक गंगा में डूब गया। युवक के गंगा में डूबने से हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सिटी, कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ युवक को तलाश रही है। बुधवार को करीब चार बजे कोतवाली शहर के गांव चंदपुरा नौआबाद निवासी कृष्णपद पटवारी पुत्र गोविंद अपने दोस्तों के साथ गंगा बैराज घूमने गया था। बताया जाता है कि गर्मी से निजात पाने के लिए कृष्णपद दोस्तों से बताकर गंगा में नहाने चला गया। इस दौरान दोस्त किनारे पर बैठकर कोल्डड्रिंक पीने लगे। काफी देर बाद भी कृष्णपद के न आने पर दोस्तों ने उसे गंगा में तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ व कोतवाल उदयप्रताप मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक पुलिस स्थानीय गोताखोरों व ग्रामी...