मुजफ्फर नगर, सितम्बर 13 -- बिजनौर क्षेत्र के रावली तट बंध टूटने को देखते हुए बंद किए गए बैराज पुल पर वाहनों के संचालन को शुक्रवार को भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया। बिजनौर के रावली तटबंध के टूटने की आशंका के चलते सोमवार को गंगा बैराज से बिजनौर की ओर जाने वाले हाइवे पर बसों तथा भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया था। सोमवार/मंगलवार को तटबंध टूटने के बाद हाइवे को बंद कर दिया गया था। तटबंध की मरम्मत के बाद हाइवे को छोटे वाहनों के लिए तो खोल दिया गया था परंतु भारी वाहनों व बसों के लिए बंद कर दिया गया था। सब कुछ सामान्य होने पर बसों का संचालन मंगलवार की शाम को शुरू कर दिया गया परन्तु भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगी हुई थी। शुक्रवार दोपहर से गंगा बैराज पर भारी वाहनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है जोकि ट्रक चालकों के लिए राहत भरी खबर है।...