बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर बुधवार को प्रातः 6:00 बजे पीपल-पिलखन फाउंडेशन के पर्यावरण प्रहरियों के आवाह्न पर मां गंगा के तट, बैराज बिजनौर में अविरल गंगा निर्मल गंगा के नाम से एक जन चेतना अभियान चलाया गया। अभियान में तीर्थ यात्रियों, भक्तगणों से मां गंगा में किसी भी इस प्रकार की ऐसी सामग्री को प्रवाहित न करने का अनुरोध किया गया जिससे गंगा मां में प्रदूषण बढ़े। अभियान में गोविंदा मॉर्निंग क्लब, वरिष्ठ नागरिक समिति, साइंस स्पार्क क्लब, श्री राम सत्संग समिति, गीता नगरी, बिजनौर एवं बिजनौर के कुछ गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर प्रतिभाग किया एवं बराबर का सहयोग प्रदान किया तथा प्रति अमावस्या इस प्रकार से जन चेतना अभियान चलाने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा गंगा घाट पर मानवीय चैन का निर्माण भी किया ग...