कानपुर, नवम्बर 10 -- फोटो - बैराज पर जानलेवा स्टंट करते वीडियो वायरल कानपुर। गंगा बैराज में स्पोर्ट्स बाइक से स्टंट कर रहे एक युवक को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक तेरा दिल में हक मेरा है, तू सनम बेशक मेरा है... जैसा बैकग्राउंड में गाना लगाने के साथ सीट पर खड़ाकर होकर स्टंट करता नजर आ रहा है। यह वीडियो हिप्पू व्लोगस की इंस्टा आईडी से अपलोड किया गया है। चर्चा है कि, स्टंटबाजी के दौरान स्कूटी सवार बीए तृतीय वर्ष की छात्रा भाविका गुप्ता की मौत के बाद युवक ने जान हथेली पर रख स्टंट किया है। फिलहाल, आपका अपना अखबार ''''हिन्दुस्तान'''' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ---- स्टंटबाजी में 6 बाइक सीज तो 75 के चालान कानपुर। छात्रा की जान जाने के बाद कुंभकर्णी नींद से जगा यातायात विभाग सड़कों पर उतर आया है। रविवार ...