फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 7 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। पहाड़ों पर जो बारिश हो रही है इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है। गंगा नदी में अब फिर से उफान आ रहा है। हालांकि गंगा पहले से ही खतरे के निशान से पार चल रही हैं। इस समय गंगा का पानी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर चल रहा है। इस कारण निचले इलाकों में ग्रामीण परेशान हैं। जलभराव के बीच निकलने को मजबूर हो रहे हैं। गंगा में नरौरा से फिर पानी छोड़ दिया गया है। इससे और जलस्तर बढृने की स्थिति बन गयी है। शमसाबाद, कंपिल और गंगापार के निचले इलाके के लोगों की मुसीबतें इस बार बाढ़ ने बढ़ा दी हैं। अब रामगंगा नदी भी तेजी के साथ बढने लगी हैं। रामगंगा नदी के खतरे का निशान 137.10 है। इस समय रामगंगा 137 पर बह रही हैं जो खतरे से 10 सेंटीमीटर दूर हैं। हरेली, खो, रामनगर बैराज से रामगंगा में और पा...