गाजीपुर, अक्टूबर 6 -- गाजीपुर। अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से लीला के 18वें दिन रविवार शाम की कलेक्टर घाट पर भव्य गंगा पूजन लीला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उप प्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल व कृष्णांश त्रिवेदी द्वारा मां गंगा की आरती से हुई। इसके बाद सीता ने विधि-विधान से गंगा पूजन की लीला का मंचन हुआ। धार्मिक मान्यतानुसार, वन गमन के समय सीता ने मां गंगा से वचन दिया था कि 14 वर्षों बाद लौटने पर वे पूजन करेंगी। उसी वचन को निभाते हुए पूजन का दृश्य भावनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। पूजन के बाद प्रभु श्रीराम, भगवान विष्णु रूप में प्रकट होकर अपने दस अवतारों-मत्स्य, कूर्म, वाराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, श्रीराम,...