हापुड़, जुलाई 9 -- ब्रजघाट क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गंगा पुल के निकट एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। राहगीरों ने शव पड़ा देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक लंबे समय से ब्रजघाट क्षेत्र में ही भीख मांगकर जीवन यापन करता था। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...