पटना, जुलाई 6 -- बख्तियारपुर में शनिवार को नवनिर्मित गंगा रीवर फ्रंट पर नहाने गए तीन दोस्त गहरे पानी में डूब गए। जिसमें दो दोस्तों को ग्रामीणों ने बचा लिया। जबकि एक की डूबने से मौत हो गई। हालांकि कुछ देर लोगों ने उसका शव बरामद कर लिया। मृतक की पहचान बख्तियारपुर के बेलथान निवासी शिवम कुमार (18), पिता हरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शिवम अपने दोस्त दक्षनीचक निवासी अभिषेक कुमार तथा एक अन्य के साथ शाम पांच बजे सीढ़ी घाट पर गंगा में नहाने गया था। इसी क्रम में तीनों गंगा रिवर फ्रंट से गंगा में छलांग लगा मस्ती कर रहे थे। नहाने के क्रम में शिवम गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने में दोनों दोस्त भी तेज धार में बहने लगे। दोनों को डूबते देख स्थानीय लोग नदी में कूद कर किसी तरह बचाने में सफल रहे। हालांकि इस दौरान...