बुलंदशहर, जुलाई 2 -- पहाड़ी क्षेत्रों में मानसूनी बारिश होने से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को गंगा का जलस्तर सोमवार की अपेक्षा और अधिक बढ़ गया है। मालूम हो कि सोमवार को गंगा में जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ था। नरौरा बैराज कंट्रोल रूम ने बताया कि मंगलवार को गंगा का जलस्तर सुबह की अपेक्षा शाम को बढ़ गया। फिलहाल शाम 4 बजे की रीडिंग में गंगा बैराज पर शाम को 1 लाख 28 हजार 716 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से डाउनस्ट्रीम में जल की निकासी हो रही है। डाउनस्ट्रीम ने सुबह 1 लाख 16 हजार 512 क्यूसेक प्रति सेकेंड का बहाव था। वहीं बैराज से एलसीसी नहर में 7978 क्यूसेक प्रति सेकंड जल डायवर्ट किया जा रहा है। कंट्रोल रूम ने बताया कि अभी गंगा में जलस्तर गिरने की संभावना है। क्योंकि शाम को बिजनौर बैराज से 55 हजार 954 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से ह...