बलिया, अप्रैल 25 -- बैरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के दूबेछपरा गंगा घाट पर बुधवार की शाम एक अज्ञात करीब 40 वर्षीय महिला की लाश पड़ी मिली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने व शिनाख्त के बाद ही सही तथ्यों की जानकारी हो सकेगी। पुलिस का कहना है कि दूबेछपरा गांव के लोग नदी किनारे पहुंचे तो उनकी नजर घाट पर मौजूद महिला की लाश पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने सूचना दी, जिसके बाद लाश को कब्जा में ले लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...