फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 23 -- शमसाबाद, संवाददाता। तरबूज खाने गये पांच बच्चे गंगा नदी में नहाने लगे। इसमें एक बच्चा गहरे पानी में जाने से डूब गया जबकि चार को बचाकर बाहर निकाल लिया गया। पानी मे डूबे बच्चे का पता लगाने के लिए गोताखोर लगे हैं इसकेा लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है। जैतपुर गांव निवासी रक्षपाल का 9 वर्षीय बेटा सत्यम अपने चार साथियों के साथ फुलहा गांव के पास तरबूज खाने के लिए गये हुये थे । यहां गंगा में नहाते समय यह पांचो बच्चे गंगा मे डूबने लगे। इस पर चार बच्चो को तो बचा लिया गया पर सत्यम गहरे पानी में चला गया। उसका पता नहीं लग रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी है। पुलिस की टीम जांच कर रही है। गोताखोर भी लगा दिये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...