हाजीपुर, अगस्त 31 -- हाजीपुर/राघोपुर । हि.टी. गंगा और गंडक नदी के जलस्तर में उफान थम नहीं रहा है। शनिवार की शााम गंगा नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान से 99 सेंटीमीटर ऊपर चला गया है। शनिवार की सुबह गंगा नदी का जलस्तर 0.99 एमएम प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ा, जबकि शाम में जलस्तर स्थिर रहा। गंगा नदी का जलस्तर गांधी घाट के कम जलस्तर 49.59 पर पहुंच गया। निशान बाढ़ निस्सरण विभाग की ओर से खतरे का लाल निशान 48.60 पर दर्शाया गया है। वहीं गंडक नदी के जल स्तर में भी कई दिनों से लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। गंडक नदी का जल स्तर भी खतरे के लाल निशान को पार कर 30 सेंटीमीटर ऊपर चढ़ गया है। गंडक नदी का जल स्तर शनिवार की शाम 50.80 पर रहा। जबकि खतरे का लाल निशान 50.50 मीटर पर दर्शाया गया है। नदी में जल स्तर बढ़ने का रफ्तार 2.05 एमएम प्रतिघंटा दर्ज किया गया है...