हाजीपुर, अगस्त 5 -- राघोपुर, संवाद सूत्र। गंगा नदी के जलस्तर में हो रहे लगातार वृद्धि एवं तीन दिनों से लगातार हो रहे बारिश ने राघोपुर प्रखंड वासियों को चिंता बढ़ा दी है। प्रखंड के निचले इलाकों के चकसिंगार, वीरपुर, तेरसिया सरायपुर, जाफराबाद, जहांगीरपुर आदि पंचायत के लोग बाढ़ के पानी से परेशान है। प्रखंड के निचली इलाकों के लोग बाढ़ के पानी से गिरे हुए हैं। लोगों को इधर-उधर जाना भी बंद है। बाढ़ के कारण खास करके दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब तपके लोगों को काम धंधा भी बंद है।लोग काम धंधे की तलाश में इधर-उधर भी नहीं जा पा रहे हैं। प्रखंड के बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों चकसिंगार ,वीरपुर ,सरायपुर, जहांगीरपुर परोहा ,जाफराबाद आदि पंचायत के दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों द्वारा बताया गया कि बाढ़ के पानी से गिरे होने के कारण हम लोगों की काम धंधा भी बंद है।...