फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 30 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। गंगा नदी के जलस्तर में कोई कमी नही आ रही है। पिछले बीस दिनों से नदी लगातार कहर बरपा रही है। इससे हजारों की आवादी प्रभावित है। शुक्रवार की शाम को गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर स्थिर रहा। रामगंगा नदी के जलस्तर में कमी आने से गंगापार के क्षेत्र में नदी किनारे गांव में राहत है। बांधो से लगातार पानी पास किया जा रहा है। सोमवार की शाम को गंगानदी का जलस्तर 137.30 मीटर पर रहा जो कि खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर अधिक है। रामगंगा नदी क ा जलस्तर कम होकर 135.25 मीटर पर पहुंच गया है जो कि चेतावनी बिंदु से काफी नीचे है। लिहाजा रामगंगा से खतरे जैसी कोई बात नही दिखायी पड़ रही है। हरेली, खो, रामनगर बैराज से रामगंगा नदी में जो पानी पास किया गया है।उसकी मात्रा कोई ज्यादा नही...