वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। जन-मानस में स्वच्छता के प्रति भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से नमामि गंगे ने शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने 'स्वच्छता ही सेवा' के तहत सफाई की और पर्यटकों और श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया। गंगा को प्रदूषित करने वाली सामग्री विसर्जित नहीं करने, सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में हुए आयोजन में आशुतोष कुमार, रविप्रकाश शुक्ला, डॉ.शिवानंद, नीतीश साहू, देवेश मोतीलाल आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...