अल्मोड़ा, मई 16 -- अल्मोड़ा। पीएम श्री राआइंका हवालबाग में 18 गरीब व मेधावी छात्र-छात्राओं को मनोज बिष्ट ने शिक्षण सामग्री दी। प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि इस दौरान गंगा देवी को निर्विरोध पीटीए अध्यक्ष, रविंद्र मुस्यूनी को एसएमसी अध्यक्ष, भावना तिवारी, सुरेश लाल, नंदी देवी, मंजू भट्ट, रमा देवी को कोषाध्यक्ष, उपमंत्री एवं अभिभावक सदस्य निर्वाचित किया गया। विमला देवी, केवलानंद जोशी, रेखा नेगी, भगवती देवी सदस्य बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...