प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 3 -- प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम पर गंगा दशहरा महोत्सव मनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। धाम परिसर सहित सई नदी के घाट को लकदक करने के लिए मंगलवार को नगरपालिका के सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने समिति के पदाधिकारियों के साथ जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बुधवार को पालिका की ओर से सफाई कर्मियों की तीन टीमें लगाकर सफाई कराई जाएगी। समिति के अध्यक्ष मां बेल्हा देवी धाम के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह मुन्ना ने श्रद्धालुओं से गंगा आरती और महोत्सव में शामिल होने की अपील की। संयोजक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि महोत्सव के दिन 21000 दीपों से घाट रोशन किया जाएगा। इस दौरान मंगला प्रसाद ,जगदंबा प्रसाद, सुरेश मास्टर, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, आलोक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...