बेगुसराय, मई 26 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अयोध्या मिथिला गंगा धाम में गंगा दशहरा के अवसर पर मां गंगा की भाव आरती की जाएगी। इसके लिए अयोध्या मिथिला गंगा धाम पर महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। महाआरती को लेकर 21 सदस्य टीम का गठन किया गया है। पूर्व डीएसपी सुनील कुमर को अध्यक्ष व विवेक गौतम को सचिव बनाया गया है। पुतुल कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। पांच जून को महाआरती का आयोजन किया जाना है। अध्यक्ष सुनील कुमर ने बताया कि महाआरती में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों से विधि व्यवस्था हेतु सहयोग लिया जाएगा। चंद्रभूषण सिंह उर्फ बौद्ध सिंह, दया शंकर, लखपति बाबा, सौरभ कुमार, बबलू सिंह, बमबम सिंह, रणजीत सिंह, पद्दू मलिक, हरे राम पंडित, अजय सिंह, मुन्ना सिंह, अर्जुन सिंह, अमरजीत सैनी, विनोद साहनी, मुरारी सिंह आदि को निगराणी स...