बदायूं, जून 5 -- आज ज्येष्ठ माह में गंगा दशहरा पर्व आज है। गंगा दशहरा पर्व पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। आज भागीरथ घाट कछला के अवाला उसहैत के अटैना घाट और भुंडी घाट पर भी गंगा स्नान किया जायेगा। वहीं रामगंगा नदी किनारे दातागंज के बेलाडांडी घाट पर गंगा स्नाना किया जायेगा। यहां लाखों की संख्या में गंगा स्नान को श्रद्धालु आते हैं। वहीं ऊपर से गर्मी का मौसम है इसको लेकर प्रशासन ने पूर्व संध्या पर तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। डीएम-एसएसपी ने गंगा घाट पर व्यवस्थाएं देखने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। वहीं मजिस्ट्रेट अफसर लगा दिये हैं। साफ-सफाई से लेकर पेयजल के इंतजाम कराये गये हैं। जाम की समस्या न बने इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने बरेली-मथुरा हाईवे पर रूट डायर्वजन पूर्व संध्या पर कर दिया है। बुधवार को गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर कछला गंगा ...