भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गंगा समग्र संस्था के द्वारा गंगा दशहरा के मौके पर 5 जून गुरुवार को बरारी गंगा घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को संस्था की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुबह 6 बजे घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की जाएगी। नगर सह संयोजक वंदना तिवारी ने बताया कि 5 जून से 31 जुलाई तक पौधरोपण अभियान भी चलाया जाएगा। बैठक में श्वेता सिंह, अंजली घोष, वंदना तिवारी, सत्येन भास्कर, गोपी नाथ, राजकुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...