प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम स्थित सई नदी तट पर गुरुवार को आयोजित गंगा दशहरा महोत्सव में एसपी डॉ. अनिल कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने महाआरती करने के बाद धाम परिसर और सई नदी तट पर भ्रमण किया। आयोजन समिति की ओर से उन्हें पौधा, मां बेल्हा देवी का चित्र और चुनरी भेंट किया गया। इसी क्रम में आयोजन समिति की ओर से सीओ सिटी शिव नारायण वैश को भी पौधा, चुनरी और चित्र भेंट किया गया। इस दौरान एसडीएम सदर नैंसी सिंह, नगरपालिका ईओ राकेश कुमार, सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, संतोष कुमार, श्याम उमरवैश्य, जगदंबा प्रसाद सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...