हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- हरिद्वार,संवाददाता। भारतीय योग संस्थान की ओर से योग दिवस गोविंद घाट पर योग किया गया। इसमें जिले के विभिन्न केंद्रों से 300 से अधिक साधक-साधिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। मंच का संचालन आशीष ने किया। इसके बाद सरस्वती वंदना, आसन, प्राणायाम और ध्यान सत्र आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि मीरा रावत ने साधकों को प्रतिदिन योग साधना में शामिल होने की प्रेरणा दी। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में विजयपाल, हरीश, सुधा, प्रवीण, सुशीला, सुरेश भट्ट, अनीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...