मेरठ, नवम्बर 3 -- हस्तिनापुर। मखदूमपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा होने लगा है। घाट मां गंगे की उद्घोष से गुंजायमान हो रहा है। बुधवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र और मुख्य स्नान है। आज मेला अपने यौवन पर होगा। कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए मखदूमपुर गंगा घाट के किनारे गंगा की रेती पर तंबुओं की नगरी बसने लगी है । चारों ओर अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। कोई श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहा है तो कोई अपने पशुओं को नहला रहा है। श्रद्धालु पूजा अर्चना की तैयारी कर रहे हैं तो बच्चे गंगा की रेती में मस्ती में डूबे हैं। यह भक्ति व मस्ती का अनूठा संगम है गंगा का घाट। गंगा मेले में प्रतिदिन रौनक बढ़ती जा रही है और जैसे जैसे मुख्य स्नान समीप आ रहा है श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिधर देखो गंगा तट पर दूर...