हरिद्वार, अक्टूबर 8 -- श्यामपुर। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द गिरी ने श्यामपुर के एक रिजॉर्ट पर अवैध गतिविधियों के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रिजॉर्ट में आने वाले यात्रियों को शराब और मांस परोसा जा रहा है, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रिजॉर्ट में बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश का कोई रिकार्ड नहीं रखा जाता, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने एनजीटी के दिशा-निर्देश का हवाला देकर कहा कि गंगा के 200 मीटर दायरे में इस प्रकार की गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। उधर, रिजॉर्ट प्रबंधक ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। कहा कि उनका प्रतिष्ठान सभी नियमों का पालन करता है और इसके संचालन के लिए आवश्यक अनुमति ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...