बुलंदशहर, मई 5 -- नरौरा। दूसरे दिन भी को गंगा सप्तमी को हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गंगा की पूजा अर्चना की। सभी तटों पर गंगा मां की पूजा के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा जन्मोत्सव पर क्षेत्र के रामघाट, नरौरा और राजघाट गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शनिवार को जहां नरवर गंगा घाट पर नरवर संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व आचार्य महेश प्रकाश शर्मा के आचार्यत्व में गंगा जी गंगा जी का अभिषेक और पूजन हुआ। वहीं रामघाट में गंगा जी की भव्य आरती और गंगा की शोभायात्रा निकली गई। काली मां की झांकी सहित बंद बजे शामिल रहे। नरवर में कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन विवेक वशिष्ठ, नारायण वशिष्ठ, जितेंद्र शर्मा, कृष्णभद्र त्रिपाठी, अनुराग वार्ष्णेय, टी डी शर्मा, माधव पंडित, हितेश्वर लोधी, पंकज शर्मा, प्राकर उपाध्याय, स...